About Us
Shree Hanuman Mandir Seva Samiti, Modakhera Dham
हमारे गांव मोडाखेडा की स्थापना लगभग 225-250 वर्ष पूर्व हुई थी। यहां पर लगभग 150 वर्ष पूर्व ठाकुर जी का मन्दिर बना, लोगों में ठाकुर जी मन्दिर के प्रति काफी आस्था व विश्वास था, लेकिन समय के साथ मन्दिर पुराना व जर्जर हालात में होता गया व धीरे-धीरे मन्दिर में लोगों की संख्या भी कम होती गई व मन्दिर बन्द हो गया। समय निकलता गया व ग्रामवासियों की सभा होती रही व सभा में फैसला हुआ कि ठाकुर जी मन्दिर के स्थान पर श्री हनुमान जी का मन्दिर बनाया जाए। आखिर दिनांक 08-12-2022 को सभी ग्रामवासियों के सहयोग से इस मन्दिर के जिर्णोधान (पुनर्निर्माण) की नींव रखी गई व 22 जनवरी 2024 को श्री हनुमान जी का भव्य व विशाल मन्दिर बनकर तैयार हुआ व इस दिन मूर्ति स्थापना भी हुई।